Salman Khan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) की हत्या की कथित साजिश के सिलसिले में नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस बारे में एक पुलिस ऑफिसर ने गुरुवार जानकारी मुहैया कराई. अधिकारी की मानें तो आरोपी सुक्खा उर्फ सुखबीर बलबीर सिंह (Sukha alias Sukhbir Balbir Singh) को पनवेल टाउन पुलिस (नवी मुंबई) की एक टीम ने बुधवार को हरियाणा के पानीपत जिले से गिरफ्तार किया. अधिकारी ने यह भी दावा है कि क सुखबीर ने बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को सलमान खान को कथित तौर पर मारने की सुपारी दी थी.
पाकिस्तान में मौजूद डोगर के संपर्क में था सुखबीर
पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि आरोपी सुखबीर पाकिस्तान में बैठे अपने कथित आका डोगर के साथ लगातार संपर्क में था. अधिकारी ने बताया कि सुखबीर सिंह ने बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के साथ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने की कथित साजिश को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से एके-47, एम16 और एके92 जैसे हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी.
बाबा सिद्दीकी के केस में पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवी मुंबई पुलिस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी सुखबीर सिंह से पूछताछ करेगी. दरअसल, 24 अप्रैल, 2024 को नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में बिश्नोई गिरोह के 18 सदस्यों और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. फिलहाल इस केस पर जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ को मिली रिलीज की इजाज़त, जानें कब देख पाएंगे फिल्म