in ,

महाकाल मंदिर के नियम को तोड़ बुड़े फंसे महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के बेटे, अधिकारियों ने जांच के दिए आदेश

Mahakaleshwar Temple Ujjain: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी वृशाली शिंदे के साथ बाबा के गर्भगृह में प्रवेश कर गए.

Mahakaleshwar Temple Ujjain: उज्जैन का महाकाल मंदिर भारत के बाहर ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं. हजारों के संख्या में भक्त यहां हर दिन आते हैं, लेकिन दर्शन व्यवस्था को लेकर बनाए गए नियम वीआईपी लगातार तोड़ रहे हैं. बीते गुरुवार की शाम को भी ऐसा ही हुआ है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी वृशाली शिंदे के साथ बाबा के गर्भगृह में प्रवेश कर गए. उनके साथ दो और लोग भी मौजूद रहे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है.

कई VIP पहले भी तोड़ चुके हैं नियम

हालांकि वीआईपी द्वारा निमय तोड़ने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार वीआईपी लोगों ने गर्भगृह में जाकर बाबा के दर्शन किए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर के गर्भगृह में सभी का प्रवेश निषेध है तो फिर वीआईपी लोग, नेता और उनके परिवार के लोग कैसे गर्भगृह में जाकर पूजा कर रहे हैं. विवाद बढ़ जाने के बाद अधिकारियों को जांच के आदेश देने पड़े.

कार्रवाई के दिए गए आदेश

मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं है. यह (शिंदे का) अनधिकृत प्रवेश है और मैंने मंदिर प्रशासक को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और गर्भगृह में प्रवेश और अन्य पहलुओं की निगरानी के लिए जिम्मेदार निरीक्षक के साथ-साथ इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Bahraich Encounter : राम गोपाल मिश्रा की पत्नी ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो जारी कर मांगा इंसाफ

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bahraich Encounter : राम गोपाल मिश्रा की पत्नी ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो जारी कर मांगा इंसाफ

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मदरसों में गूंजेंगे संस्कृत के श्लोक, पढ़ाई जाएगी उर्दू और अरबी भी