Ramleela News: दशहरा के अवसर पर जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जाता है. ऐसे में दिल्ली में भी कई जगहों पर रामलीला का मंचन हुआ. लेकिन दिल्ली के मालवीय नगर से ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभा रहा शख्स ऐसा सोया की फिर दोबारा उठा ही नहीं. कुंभकरण का किरदार निभा रहे एक एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
किरदार में पूरी तरह डूबा था व्यक्ति
दक्षिण दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में एक रामलीला कार्यक्रम के दौरान रावण के भाई कुंभकर्ण की भूमिका निभाते समय सीने में दर्द की शिकायत के बाद 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कुंभकरण का किरदार निभाते समय वो मंच पर सोया हुआ था और अपने किरदार में पूरी तरह डूबा था, लेकिन फिर वो रावण के उठाने पर भी नहीं जगा. उसके सिने में ऐसा दर्द उठा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक से कुंभकरण का किरदार रहे व्यक्ति की मौत हुई है.
इलाज के दौरान हो गई मौत
सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है. बता दें कि मृतक का नाम विक्रम तनेजा था, जिसकी उम्र 59 साल थी और वह पश्चिम विहार के रहने वाले था.