Tata Group: Air India कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने यूरोप की विमान मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें 55 ए320नियो, 20 ए321नियो, पांच ए350-900 और पांच ए350-1000 विमान शामिल हैं. विमानन इंडस्ट्री के सूत्रों ने 10 अक्टूबर, गुरुवार को ये जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, 85 हवाई जहाजों में से 75 नैरो-बॉडी A320 सीरीज के विमान और 10 वाइड-बॉडी A350 विमान हैं.
Air India की तरफ से नहीं आई टिप्पणी
बता दें कि इस बारे में अभी Air India और एयरबस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. एयरबस ने बुधवार को अपडेट में कहा कि उसे इस साल सितंबर तक 667 विमानों के ऑर्डर मिले हैं. इनमें 5 सितंबर को 85 विमानों, 20 ए320 नियो, 55 ए321 नियो, 5 ए350-900 और 5 ए350-1000 का ऑर्डर मिला था. इसमें एयरलाइन के नाम का खुलासा नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक ये ऑर्डर Air India का था.
Air India ने कितने विमानों का ऑर्डर दिया ?
जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी 2023 में Air India ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया. एयरलाइन ने एलान किया कि वे एयरबस से 250 विमान, 210 ए320 नियो परिवार से और 40 ए350 विमान खरीदेगी. सूत्रों के अनुसार, टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली Air India ने 85 और विमानों का ऑर्डर देकर इस ऑप्शन का उपयोग किया है.
यह भी पढ़ें : MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिग्गज एक्ट्रेस Shabana Azmi को मिलेगा एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड