in ,

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूर्व कांग्रेस पार्षद की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, पत्नी और बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में

Ujjain News: उज्जैन में शुक्रवार को कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ ​​गुड्डू की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ ​​गुड्डू की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार के लोगों का आरोप है कि उनकी पत्नी और दो बेटों ने ही उनकी हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व पार्षद की पत्नी और छोटे बेटे को हिरासत में ले लिया और बड़ा बेटा अभी फरार है.

घटना से पहले बंद कर दिया गया CCTV

यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीर पार्क कॉलोनी में कलीम खान उर्फ ​​गुड्डू को उनके घर पर सिर में गोली मार दी गई. बड़ी बात तो यह है कि इस घटना से पहले घर के सभी सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया गया था.

पत्नी को संपत्ति से कर रखा था बेदखल

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उनकी पत्नी नीलोफर और छोटे बेटे आसिफ को हिरासत में ले लिया है, जबकि बड़ा बेटा दानिश फरार है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पूर्व पार्षद की बहन का कहना है कि मैंने उनकी पत्नी और बेटे को भागते हुए देखा था. कुछ दिन पहले भी कलीम खान की हत्या की कोशिश की गई थी. परिजनों का कहना है कि 12 सालों से कलीम खान ने अपनी पत्नी और बेटे को संपत्ति से बेदखल कर रखा था.

यह भी पढ़ें : MP News: इंदौर के इस मंदिर में आखिर क्यों की जाती है रावण की पूजा? वजह जान होगी हैरानी

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP News: इंदौर के इस मंदिर में आखिर क्यों की जाती है रावण की पूजा? वजह जान होगी हैरानी

Air India कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला, Tata Group यात्रियों को देगा कई बड़ी सविधाएं