Sanjiv Arora News: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा (AAP Rajya Sabha member Sanjeev Arora) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने संजीव अरोड़ा के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है. गुरुग्राम समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की यह कार्रवाई धन शोधन के मामले में की गई है.
वहीं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार को भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धन शोधन की जांच के तहत AAP के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार, 61 वर्षीय राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित घर के अलावा लुधियाना (पंजाब) में भी कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.
‘रुकेंगे नहीं, बिकेंगे नहीं और डरेंगे नहीं’
उधर, इस छापेमारी को लेकर पंजाब से लेकर दिल्ली तक हलचल है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (AAP Leader Manish Sisodia) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि AAP के राज्यसभा सदस्य और व्यवसायी संजीव अरोड़ा के खिलाफ छापेमारी उनकी पार्टी को तोड़ने का एक प्रयास है. उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा है- …’AAP के सदस्य रुकेंगे नहीं, बिकेंगे नहीं और डरेंगे नहीं.’ इस कार्रवाई को लेकर ED अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है और यह भूमि ‘धोखाधड़ी’ मामले से जुड़ी है.
बेल पर हैं कई AAP नेता
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली और पंजाब में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के नेेताओं पर विभिन्न मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. AAP से जुड़े नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन फिलहाल जेल में बंद हैं, जबकि मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह समेत कई नेता जमानत पर हैं.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने मां दुर्गा को समर्पित करते हुए लिखा ‘गरबा’ गीत, सोशल मीडिया पर किया शेयर