in ,

पीएम मोदी ने मां दुर्गा को समर्पित करते हुए लिखा ‘गरबा’ गीत, सोशल मीडिया पर किया शेयर

PM Modi Garba song: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के मौके पर एक ‘गरबा’ गीत लिखा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

PM Modi Garba song: शारदीय नवरात्रि का सोमवार को पांचवा दिन है. पूरे देश में इसको लेकर धूम मची हुई है. मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर जगह इसे अलग अलग तरीके से मनाया जाता है, लेकिन गुजारत की नवरात्रि सबसे अहम होती है. नवरात्रि के दौरान आपने देखा होगा कि लोग गरबा करते हैं. गरबा गुजरात का एक पारंपरिक नृत्य है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के मौके पर एक ‘गरबा’ गीत लिखा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

अपने गीत को लोगों के साथ किया शेयर

पीएम मोदी ने अपने गीत को सोमवार को एक्स पर लोगों के साथ शेयर किया है. पीएम ने कहा कि नवरात्रि का पावन समय है और लोग अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं, जो मां दुर्गा की भक्ति से जुड़े हैं. यह ‘आवती कलाय’ गरबा गीत है जो मैंने मां दुर्गा को समर्पित करते हुए लिखा है . मां का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे.

पूर्व मंत्री को दिया धन्यवाद

वहीं, पीएम मोदी ने इस गाने को गाने के लिए पूर्व मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस गरबा गीत की इतनी मधुर प्रस्तुति के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. गरबा एक पारंपरिक गुजराती नृत्य है जो विशेष रूप से नवरात्रि उत्सव के दौरान किया जाता है.

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर से दिया बड़ा बयान, संविधान सम्मान सम्मेलन में हुए शामिल

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लातूर के गर्ल्स हॉस्टल से आधी रात अचानक आने लगी रोने की आवाजें, मामला जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Sanjiv Arora News: AAP नेता संजीव अरोड़ा के ठिकाने पर ED की रेड, मनीष सिसोदिया बोले- ‘बिकेंगे नहीं और डरेंगे नहीं’