Land For Job Scam : लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दे दी है. सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.
किस-किस को भेजा गया समन
बता दें कि कोर्ट ने पहली बार तेजप्रताप यादव को समन भेजा था. तेजप्रताप यादव के अलावे अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह और किरण देवी को भी कोर्ट ने समन भेजा था. सभी को कोर्ट ने जमानत दे दी है.
दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिछले एक हफ्ते से दुबई में थे, लेकिन सोमवार को कोर्ट के सामने पेश होने के लिए वो दिल्ली पहुंचे. मालूम हो कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने लालू प्रसाद के परिवार के पांच सदस्यों को 7 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था.