in

लातूर के गर्ल्स हॉस्टल से आधी रात अचानक आने लगी रोने की आवाजें, मामला जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Maharashtra: महाराष्ट्र के लातूर में एक सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में रात का खाना खाने के बाद अचानक करीब 50 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई.

Maharashtra: महाराष्ट्र के लातूर में एक सरकारी कॉलेज के हॉस्टल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गर्ल्स हॉस्टल में रात का खाना खाने के बाद अचानक करीब 50 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत ज्यादा बिगड़ता हुआ देख सभी लड़कियों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार शाम को छात्राओं ने चावल, रोटी, भिंडी की सब्जी और दाल का सूप पीया था. खाना खाने के कुछ देर बात उनमें से कई को बेचैनी महसूस हुई और फिर उल्टी होने लगी. छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना कॉलेज के प्रिंसिपल को दी गई. प्रिंसिपल ने इसकी सूचना विलासराव देशमुख राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डीन डॉ उदय मोहिते को दी.

हॉस्टल में रहती हैं करीब 324 छात्राएं

बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर में बने पुरणमल लाहोटी शासकीय पॉलिटेक्निक के गर्ल्स हॉस्टल में करीब 324 छात्राएं रहती हैं. डॉ उदय मोहिते ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि मिड नाइट तक करीब 50 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से 20 को देर रात तीन बजे तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि 30 छात्राएं अभी भी अस्पताल में हैं. इनका अभी इलाज किया जा रहा है. इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है.

पुलिस ने जांच के लिए भेजा फूड सैंपल

प्रिंसिपल ने इस पूरी घटना की जानकारी शिवाजीनगर पुलिस को दी. इसके के बाद पुलिस के अधिकारियों ने खाने के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही फूड पॉइजनिंग की वजहों का पता लग पाएगा. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद लातूर से सांसद शिवाजी कलगे ने अस्पताल जाकर छात्राओं का हाल जाना.

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर से दिया बड़ा बयान, संविधान सम्मान सम्मेलन में हुए शामिल

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rahul Gandhi ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर से दिया बड़ा बयान, संविधान सम्मान सम्मेलन में हुए शामिल

पीएम मोदी ने मां दुर्गा को समर्पित करते हुए लिखा ‘गरबा’ गीत, सोशल मीडिया पर किया शेयर