Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को शिरकत की. इस सम्मेलन में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर मौजूदा 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना आवश्यक है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक ये सुनिश्चित करेंगे कि 50 फीसदी की सीमा को हटाने के लिए संसद में एक कानून पारित हो.
सरकार बनने पर हटा दी जाएगी आरक्षण की सीमा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कोल्हापुर में बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनी तो हम 50% आरक्षण की सीमा हटा देंगे. उन्होंने राज्य में जातिगत जनगणना कराने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ बात नहीं करते हैं जो कहते हैं वो करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के IAS कहां-कहां बैठे हैं और दलित पिछड़े कहां बैठे हैं इसका सर्वे कराएंगे. इसके लिए उन्हें कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है.
धीरे-धीरे सब कुछ निजीकरण हो रहा है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में सब कुछ धीरे-धीरे निजीकरण हो रहा है. कई सालों से BJP और RSS ऐसा करते चले आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार नहीं है. यह अडानी और अंबानी की सरकार है. राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमें संविधान को बचाना है तो 50% आरक्षण की सीमा वाली दीवार को तोड़ना ही होगा.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे का RTO ने काटा चालान, जानिए आखिर क्या है वजह