Haryana Election: हरियाणा (Haryana) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के काफिले पर हमला किया गया है. काफिले में शामिल एक कार पर ईंट फेंकी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब JJP नेता दुष्यंत चौटाला अपने निर्वाचन क्षेत्र उचाना कलां में चुनाव प्रचार कर रहे थे. पुलिस के अनुसार कार खड़ी थी क्योंकि काफिला रोड शो के दौरान रुका हुआ था. पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) के नेतृत्व वाली JJP और चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा चुनाव को एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं. दोनों ही नेता उचाना में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
उचाना पुलिस थाने के SHO पवन कुमार ने बताया कि गाड़ी पर खरोंच के निशान थे और उसका पिछला शीशा टूटा हुआ था. पुलिस के अनुसार उचाना के एक बुजुर्ग व्यक्ति और दुष्यंत चौटाला के बीच सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान बहस हो गई थी. SHO ने कहा कि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि शिकायत में नामजद वरिष्ठ नागरिक से इस मामले में पूछताछ की जाएगी.
5 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को इसके नतीजे घोषित होंगे. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. इनमें से JJP 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन किया है.
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले सरकार ने देसी गायों को दिया राजमाता-गोमाता का दर्जा, दूध-गोबर का होता बड़े स्तर पर इस्तेमाल