in ,

राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा आज से शुरू, प्रियंका भी होंगी शामिल

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार से विजय संकल्प यात्रा शुरू होगी.

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार से विजय संकल्प यात्रा शुरू होगी. यह यात्रा अंबाला के नारायणगढ़ विधानसभा से शुरू होगी और कई जिलों में जाएगी. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी. हरियाणा में राहुल गांधी के प्रचार का यह दूसरा फेज होगा.

रूट प्लान किया गया तैयार

राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए रूट प्लान तैयार किया गया है. विजय संकल्प यात्रा 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगी. इस दौरान कांग्रेस नेता यमुनानगर, अंबाला, साहा और, कुरुक्षेत्र, लाडवा विधानसभा क्षेत्र सहित कई जिलों का दौरा करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी ने करनाल के असंध से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी. गुरुवार को उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया था.

सार्वजनिक बैठक को करेंगे संबोधित

सोमवार के लिए तय प्रोग्राम को साझा करते हुए हरियाणा कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी सार्वजनिक बैठक को संबोधित करके अंबाला के नारायणगढ़ से चुनाव अभियान के दूसरे फेज की शुरुआत करेंगे. उनकी यात्रा यमुनानगर और फिर अंबाला के मुलाना से होकर गुजरेगी. यह राजीव चौक, साहा, अंबाला, शहीद उधम सिंह चौक, शाहाबाद और कुरूक्षेत्र में बाबैन, लाडवा से भी गुजरेगी, जहां पार्टी कार्यकर्ता कई जगहों पर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरगे पर अमित शाह साधा निशाना, कहा- आप 2027 का विकसित भारत देखें

तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस