in ,

दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने के लिए सड़कों पर उतरी AAP सरकार, सीएम आतिशी ने भी लिया जायजा

CM Atishi : दिल्ली में टूटी सड़कों की शिकायत और समस्या को लेकर सोमवार को AAP सरकार के मंत्री सडकों पर उतर आए हैं.

CM Atishi : दिल्ली में टूटी सड़कों की शिकायत और समस्या को लेकर सोमवार को AAP सरकार के मंत्री सडकों पर उतर आए हैं. पूर्वी दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्‍यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की टूटी हुई सड़क का मुआयना किया. इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दिवाली तक सभी सड़कों को ठीक कर देना है.

सौरभ भारद्वाज ने किया मुआयना

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज सड़कों का मुआयना मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया तो मुख्‍यमंत्री आतिशी ने दक्षिणी दिल्‍ली के ओखला की टूटी हुई सड़क का जायजा लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर सड़कों का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान हमने कई सड़कों की पहचान की, जिसका कुछ ही हिस्‍सा टूटा-फूटा है. ऐसे सभी सड़कों को चिह्नित कर लिया गया है. सभी को दिवाली से पहले ठीक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हमें कहा है कि हमें युद्धस्‍तर पर जुटना होगा तो ही काम पूरा हो पाएगा. हमारा लक्ष्य है कि सड़कों को दिवाली तक गड्ढा रहित बनाना है.

दीवाली से पहले ठीक होगी सड़कों की हालत

सीएम आतिशी ने दिल्‍ली के ओखला में टूटी सड़कों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के अंत तक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर बैठक भी की गई. इस बैठक में सभी मंत्री और पीडब्ल्यूडी अधिकारी शामिल हुए. वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सड़कों का जायजा मंत्री गोपाल राय ने लिया. उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल जेल में गए, तब से दिल्ली की सड़कों की हालत और खराब हो गई, लेकिन अब इसे दीवाली से पहले ठीक कर देना है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी खरगे की तबीयत, बीच में ही रोकना पड़ गया कार्यक्रम

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी खरगे की तबीयत, बीच में ही रोकना पड़ गया कार्यक्रम

आप एक जज को पार्टी बनाकर कैसे PIL दाखिल कर सकते हैं, वह SC के पूर्व CJI थे