IIFA Awards: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अबू धाबी आईफा अवॉर्ड्स में फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. वहीं, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. शाहरुख ने 28 सितंबर की रात एक्टर विक्की कौशल और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट किया.
रानी मुखर्जी ने जीती बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी
रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी जीती. इसके साथ ही फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ के लिए सिंगर शिल्पा राव को बेस्ट पार्श्व सिंगर के लिए आईफा ट्रॉफी मिली. वहीं, फिल्म प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर आईफा पुरस्कार जीता.
बॉबी देओल ने जीती बेस्ट विलेन की ट्रॉफी
इसके साथ ही फिल्म ‘एनिमल’ ने भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका श्रेणियों में अनिल कपूर और बॉबी देओल के लिए जीत दर्ज की. बॉबी देओल ने अपना अवॉर्ड स्वीकार किया और वांगा के साथ एक खाली गिलास का सहारा लेते हुए ‘जमाल कुडु’ गाने पर अपने लोकप्रिय डांस स्टेप्स को फिर से बनाया. ऐसा लगता है कि रणबीर कपूर ने इस साल परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए अवॉर्ड्स को नजरअंदाज कर दिया है. बता दें कि रणबीर 42 साल के हो चुके हैं.
सॉन्ग ‘अर्जन वैली’ को भी मिला अवॉर्ड
फिल्म ‘एनिमल’ के संगीत निर्देशन के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन और हर्षवर्द्धन रामेश्वर को अवॉर्ड मिला. भूपिंदर बब्बल ने ‘एनिमल’ के अपने सॉन्ग ‘अर्जन वैली’ के लिए बेस्ट सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जीता और साथ ही ‘सतरंगा’ के लिए भी बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता.