Lucknow love Jihad Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में लव जिहाद और धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक और उसके दोस्तों पर लव जिहाद और धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने कहा कि सलमान नाम के मुस्लिम युवक ने खुद को राकेश बताकर पहले उसे प्यार में फंसाया, फिर फिर जबरन मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया. इसके बाद सलमान ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन तक कराया.
गर्भपात भी करा चुका है सलमान
राजधानी लखनऊ के पंतनगर इलाके की निवासी पीड़ित युवती ने कहा कि सलमान उसका पहले 3 बार गर्भपात भी करा चुका है. इसके बाद उसने मुझे तालाक देकर हलाला के लिए भी मजबूर किया. पीड़िता ने सलमान और उसके दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों इसी बात की धौंस देकर उसके साथ मारपीट करते और गलत काम करते थे. पीड़िता ने कहा कि जब इसका विरोध करती तो सलमान का दोस्त आसिम उसे जान से मारने की धमकी देता.
पुलिस थाने के चक्कर काट रही पीड़िता
पीड़ित युवती ने आसिम पर आरोप लगाते हुए कहा कि आसिम ने उसके बच्चों को 3 महीने से बच्चों को लापता कर दिया गया है. अब पीड़ित युवती सलमान और उसके दोस्त आसिम को सजा दिलाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काट रही है. पीड़ित युवती ने अपने बच्चों को दिलाने के लिए सीएम योगी से गुहार लगा रही है. पीड़िता की मां ने कहा कि हम लोग चार दिनों से कार्रवाई के लिए भटक रहे हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला. प्रशासन से अपील है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. हम सीएम योगी से हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं.
यह भी पढें: एक ऐसा डायरेक्टर जिसने राजेश खन्ना से लेकर शाहरुख खान तक को सिखाया रोमांस, दशकों तक बढ़ाया मोहब्बत का ‘यश’