in ,

Sarfira OTT Release: सामने आई अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ की OTT रिलीज डेट, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर फैन्स का दिल जीतने की तैयारी में है.

Sarfira OTT Release: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले काफी वक्त से फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. इसी लाइन में अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) भी शामिल है जो 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स को सिर्फ निराश ही किया. हालांकि, अब अक्षय की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है. जानें आप ‘सरफिरा’ को कहां और कब से देख पाएंगे.

कब रिलीज होगी सरफिरा

सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा’ 11 अक्टूबर से डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर स्ट्रीम होने वाली है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हाल ही में इसे लेकर अनाउंसमेंट की है. आपको बता दें कि यह फिल्म सुधा कोंगारा की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक है जिसमें साउथ स्टार सूर्या ने लीड रोल निभाया था. वहीं, अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ को भी सुधा कोंगारा ने ही डायरेक्ट किया है. इसी साल जुलाई में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल और राधिका मदान भी अहम भूमिकाओं में हैं.

सरफिरा की कहानी

‘सरफिरा’ एक सरफिरे इंसान की कहानी है जिसके सपने बहुत बड़े होते हैं. इस फिल्म में अक्षय ने वीर महत्रे का रोल किया है. फिल्म को केप ऑफ गुड फिल्म्स, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट और 2डी एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. आप भी 11 अक्तूबर से इस फिल्म का मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकेंगे. वहीं, बात करें अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो वह जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle), ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) और प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ (Bhoot Bangla) में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें : Laapataa Ladies In Oscar: ‘लापता लेडीज’ की Oscar में एंट्री, निर्माता Kiran को क्यों नहीं हुआ यकीन?

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों रेंगता है गुरुग्राम? ट्रैफिक जाम बना चुनावी मुद्दा; राजनीतिक दलों से सवाल पूछ रहे मतदाता

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत को लगा बड़ा झटका, 15 दिन जेल की सजा; जानें क्या है पूरा मामला?