Badlapur Encounter: बदलापुर (Badlapur) दुष्कर्म कांड के आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर से महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष लगातार इस एनकाउंटर को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर है. विपक्ष अरोप लगा रहा है कि मुख्य आरोपी को बचाने के लिए यह एनकाउंटर किया गया है. अब इस पूरे मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच BJP के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने बदलापुर दुष्कर्म कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुझे उन लोगों पर दया आती है जो इस पर सवाल उठा रहे हैं.
अनिल देशमुख ने भी उठाए सवाल
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने भी पुलिस के इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब आरोपी के दोनों हाथ बंधे हुए थे, तो वह गोली कैसे चला सकता था?. उन्होंने कहा कि इस घटना को शुरू से ही दबाने की कोशिश की जा रही है. शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जानी चाहिए.
ऐसे हुआ एनकाउंटर
बता दें कि महाराष्ट्र में बदलापुर के एक स्कूल में मामूस बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम आरोपी अक्षय को अपने साथ तलोजा जेल से ले जा रही थी. तभी उसने सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे की पिस्तौल छीन ली. इसके बाद उसने एस्कॉर्टिंग पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस ने फिर जवाबी फायरिंग करते हुए अक्षय को मार दिया.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Election 2024: कश्मीर में रहने वाले पठान के लिए खड़ी हुई नई समस्या, जातियों को लेकर बना दबाव