Uttrakhand News: उत्तराखंड में अल्मोडा जिले के मौलेखाल गांव में टी स्टॉल चलाने वाले शंभू दयाल खाली वक्त में कॉपी के पन्नों पर भगवान राम का नाम लिखते रहते हैं। उनका दावा है कि 35 सालों में 250 से ज्यादा कॉपियों में 35 करोड़ बार भगवान राम का नाम लिख चुके हैं। शंभू की दुकान पर आने वाले रोजाना के ग्राहक उनकी भक्ति से बहुत प्रभावित हैं।
चाय की दुकान से गुजारा करने वाले शंभू चार बच्चों के पिता हैं, जिनमें से दो दिव्यांग हैं। वो कहते हैं कि भगवान राम का नाम कॉपी के पन्नों पर लिखने से उन्हें ताकत मिलती है, जिससे वो जीवन की चुनौतियों से लड़ते हैं। शंभू कहते हैं कि दुनिया में शांति फैलाने की उम्मीद में वो ये काम अपनी आखिरी सांस तक इसी तरह भक्ति भाव में करते रहेंगे।
35 करोड़ से अधिक बार लिखा राम का नाम
शंभु दयाल दावा करते हैं कि वे 35 करोड़ से अधिक बार राम का नाम लिख चुके हैं और वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराना चाहते हैं। जब भी शंभु दयाल को चाय बनाने से फुर्सत मिलती है, तो वे राम नाम लिखने के काम में जुट जाते हैं। जब भी उनकी दुकान पर कोई साधु आता है तो वे मुफ्त में चाय पिलाते हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि प्रभु श्री राम को लेकर ऐसी भक्ति उन्होंने कहीं नहीं देखी।
यह भी पढ़ें : Maharashtra News: Pune में सड़क धंसने से ट्रक 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरा, चालक बाल-बाल बचा