in ,

Uttar Pradesh News : बहराइच में भूकंप और आग लगने के हादसों से निपटने के लिए की गई मॉक ड्रिल

उसके बाद कुछ कैजुअल्टी का भी अभ्यास किया गया कि कोई घायल हो गया उसमें तो उनको स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर तक लाया गया फिर वहां से एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, वहां उपचार किया गया।”

Uttar Pradesh News :भूकंप और आग लगने के हादसों से निपटने के लिए शहर के लोगों और सरकारी विभागों को तैयार करने की अपनी पहल के तहत, बहराइच जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के ठाकुर हुकुम सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में मॉक ड्रिल की। दिन भर चली ड्रिल में कई सरकारी विभागों के कर्मचारी, एनसीसी कैडेटों और स्टूडेंट ने हिस्सा लिया।

मॉक ड्रिल में शामिल लोग सतर्क

अधिकारियों के मुताबिक मॉक ड्रिल में शामिल लोगों को भूकंप और आग हादसे जैसे हालात से निपटने के लिए एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर फॉलो करने के निर्देश दिए गए। “ये आद राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज हो रही है जनपद में तो सभी जनपदों में हो रहा है तो उकी क्रम में हमारे जनपद में भी रखा गया है भूकंप और अग्निकांड पर। तो इसमें आज हमने जो कार्यक्रम किया सबसे पहले भूकंप का मॉक ड्रिल कराया गया जिसमें एनसीसी के बच्चे थे आपदा मित्र थे। तो यहां पर इन लोगों ने ये सीखा कि अगर भूकंप आता है और अगर किसी कमरे में हैं तो कैसे सुरक्षित बाहर निकलेंगे.

मॉक ड्रिल, उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में इस तरह के एक्सरसाइज करने की पहल का हिस्सा थी। इसमें न सिर्फ एनसीसी कैडेट और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी बल्कि डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : Uttrakhand News: अल्मोड़ा में चाय बेचने वाले शंभू कॉपी पर 35 करोड़ बार लिख चुके हैं भगवान राम का नाम

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttrakhand News: अल्मोड़ा में चाय बेचने वाले शंभू कॉपी पर 35 करोड़ बार लिख चुके हैं भगवान राम का नाम

Ayodhya Khurchan Peda : अयोध्या के खुरचन पेड़ा को मिलेगा जीआई टैग, स्थानीय लोग बोले- सरकार बधाई की पात्र