Maharashtra News : शुक्रवार दोपहर पुणे के समाधान चौक स्थित सिटी पोस्ट ऑफिस इलाके में अचानक से एक सड़क धंस गई. सड़क धंसने से काफी बड़ा गड्ढा बन गया और देखते ही देखते पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का ट्रक और और एक मोटरसाइकिल गड्ढे में गिर गई. पुणे नगर निगम का ट्रक नाले की सफाई के काम के लिए वहां गया था
उन्होंने बताया कि इलाके में पुणे मेट्रो का भूमिगत काम चल रहा है, लेकिन गड्ढे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक से बनी सड़क धंस गई जिससे ट्रक पहले पीछे की तरफ गड्ढे में फिसला फिर वो गिरता ही चला गया। ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश जारी हैं।