in ,

दिल्ली: एलजी वी. के. सक्सेना ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ऊंची इमारतों और फुट ओवर ब्रिजों पर एंटी स्मॉग गन लगाने का आदेश दिया

सर्दियां आते ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा खराब होने लगती है।

Delhi News : चार साल में 8% बढ़ा वाहनों के उत्सर्जन से प्रदूषण, काबू पाने के लिए एलजी ने बुलाई बैठक.ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी की हवा जहरीली होने से पहले एलजी वी. के. सक्सेना ने ऊंची इमारतों और फुट ओवर ब्रिजों पर एंटी स्मॉग गन लगाने का आदेश दिया है।

उप-राज्यपाल ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अध्यक्ष, नगर निगम आयुक्त (एमसीडी) के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण) और प्रमुख सचिव (पर्यावरण) समेत संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है।

सक्सेना ने वायु प्रदूषण की हालत को लेकर चिंता जाहिर

इस दौरान सक्सेना ने दिल्ली में हर साल खराब होती वायु प्रदूषण की हालत को लेकर चिंता जाहिर की। सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सर्दियां शुरू होने से पहले एक्यूआई को खराब होने से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। साथ ही सभी विभागों को एलजी सचिवालय को साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

 

यह भी पढ़ें : गधे की मौत पर कहां हुआ हंगामा? पुलिस ने 65 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गधे की मौत पर कहां हुआ हंगामा? पुलिस ने 65 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

Maharashtra News: Pune में सड़क धंसने से ट्रक 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरा, चालक बाल-बाल बचा