in

Dhruvi Patel: अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ का ताज

Dhruvi Patel: ये मेरी विरासत, मेरे मूल्यों और वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करने का अवसर देता है।”

Dhruvi Patel: अमेरिका में ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा ध्रुवी पटेल को ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024′ घोषित किया गया है। ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ भारत से बाहर आयोजित की जाने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता है।

ध्रुवी बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की दूत भी बनना चाहती हैं। न्यूजर्सी के एडिसन में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज पहनाए जाने के बाद ध्रुवी ने कहा, “मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतना अभूतपूर्व सम्मान है। ये ताज से कहीं बढ़कर है।

सूरीनाम की लीजा अब्दोएलहक ‘फर्स्ट रनरअप’ रहीं, जबकि नीदरलैंड की मालविका शर्मा को ‘सेकंड रनरअप’ घोषित किया गया। ‘मिसेज’ की कैटेगरी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मुटेट विजेता रहीं, स्नेहा नांबियार ‘फर्स्ट रनरअप’ और ब्रिटेन की पवनदीप कौर ‘सेकंड रनरअप’ रहीं।

मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2024

किशोरियों की ‘टीन’ कैटेगरी में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को ‘मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड’ का ताज पहनाया गया। नीदरलैंड की श्रेया सिंह और सूरीनाम की श्रद्धा टेडजो क्रमश: ‘फर्स्ट’ और ‘सेकंड रनरअप’ घोषित की गईं।

सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क की ‘इंडिया फेस्टिवल कमेटी’ की ओर से किया जाता है और इसका नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी नीलम और धर्मात्मा सरन ने किया। इस वर्ष ये 31वीं सौंदर्य प्रतियोगिता थी।

यह भी पढ़ें : Ananya Panday की वेब सीरीज Call Me Bae का बनेगा सीक्वल, शुरू हुई तैयारी

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cholera : कॉलरा क्या होता है, इसके क्या लक्षण और इसके बचाव क्या हैं?

Apple 20 सितंबर से शुरू करेगा Iphone 16 की बिक्री