in

Apple 20 सितंबर से शुरू करेगा Iphone 16 की बिक्री

Apple iPhone 16 सीरीज की सेल आज से शुरू होने वाली है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने लेटेस्ट आईफोन लाइनअप को लॉन्च किया है जिसमें उसने iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया था। इनके प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू हुए थे जिनकी बिक्री आज से शुरू होने वाली है।

प्रीमियम मोबाइल कंपनी एप्पल 20 सितंबर से आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करेगी। सूत्रों ने बताया कि कंपनी की पहली बार भारत में आईफोन प्रो सीरीज की असेंबलिंग शुरू करने की योजना है। हालांकि, उन मॉडल की बिक्री बाद में शुरू होगी।

पिछले एडिशन की तुलना में कम कीमत

एप्पल इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “आईफोन 16 की पूरी सीरीज कल पूरे देश में उपलब्ध होगी।” हालांकि, कंपनी ने भारत में बने आईफोन प्रो सीरीज की उपलब्धता पर कोई टिप्पणी नहीं की। ये पहली बार है जब कंपनी आईफोन प्रो सीरीज को पिछले एडिशन की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है, जिसकी मुख्य वजह हालिया बजट में इंपोर्ट शुल्क में कटौती है।

कंपनी ने बयान में कहा, “आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है।” करीब एक साल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें : Dhruvi Patel: अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ का ताज

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhruvi Patel: अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ का ताज

गधे की मौत पर कहां हुआ हंगामा? पुलिस ने 65 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR