in ,

IPL 2025 टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच बने रिकी पोंटिंग, चार साल का कॉन्ट्रैक्ट किया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का हेड कोच बनाया गया है। वे इस आईपीएल टीम में अपने हमवतन ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे।

IPL 2025 : पोंटिंग सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने के बाद पंजाब किंग्स से जुड़े हैं। पोंटिंग की देखरेख में दिल्ली कैपिटल्स ने लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन वो आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई। टीम इस दौरान 2020 में फाइनल में भी पहुंची। वे इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम के भी कोच रह चुके हैं।

पंजाब किंग्स की टीम भी 2008 में लीग की शुरुआत से आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। टीम के चार को-ओनरों को उम्मीद होगी कि पोंटिंग इस कमी को पूरा करेंगे। पंजाब की टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी और उसे टीम में लगातार बदलाव करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहा है। टीम पिछले सात सीजन में टॉप पांच में भी जगह बनाने में नाकाम रही है और पिछले सीजन में 10 टीमों के बीच नौवें नंबर पर रही।

संन्यास ले चुके शिखर धवन ने निभाया कप्तान का रोल

बेलिस पिछले दो सीजन में टीम के कोच रहे जबकि अब संन्यास ले चुके शिखर धवन ने कप्तान का रोल निभाया। संजय बांगड़ टीम के क्रिकेट डेवलपमेंट के हेड थे। वहीं चार्ल्स लेंगवेल्ट फास्ट बॉलिंग कोच और सुनील जोशी स्पिन बॉलिंग कोच का रोल निभा रहे थे। बेलिस से पहले अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के कोच थे, लेकिन वे भी टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे।

पंजाब के पास अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और जॉनी बेयरस्टो सहित मजबूत लाइनअप है लेकिन टीम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। पिछले सीजन में अनकैप्ड शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के दमदार प्रदर्शन को छोड़कर टीम के लिए मैदान पर कुछ भी बेहतर साबित नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : पेरिस से भारत पहुंचीं पहलवान विनेश फोगाट, वतन वापसी पर हुईं भावुक

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stree 2 बनी नंबर 1 हिंदी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी श्रद्धा कपूर की फिल्म की पारी

कई लोगों को आखिर क्यों उदास कर देता है मानसून ?