in ,

पीएम मोदी का जन्मदिन आज, ओडिशा में महिलाओं के लिए बीजेपी की प्रमुख योजना की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए राज्य सरकार की सामाजिक कल्याण योजना (सुभद्रा योजना) की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों की भी शुरुआत करेंगे।

Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है और इस दिन वो वित्तीय तोहफे दे रहे हैं. यहां आप जानिए पीएम मोदी के जन्मदिन का शेड्यूल और जानिए कैसे पीएम मोदी अपना खास दिन मनाने वाले हैं.-

ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के 12 जून के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद ये प्रधानमंत्री की राज्य की पहली यात्रा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत

अधिकारियों ने कहा कि वे सुबह 10.50 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर गडकाना गांव जाएंगे जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे जनता मैदान पहुंचेंगे, जहां से वे सुभद्रा योजना की शुरुआत करेंगे। वे 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।

उन्होंने बताया कि मोदी दोपहर करीब 1.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राज्य की राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 500 अधिकारियों सहित 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने कहा कि जिन सड़कों से प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उन सभी पर बैरिकेड लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल 11 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) , 22 अतिरिक्त डीसीपी, 66 एसीपी, 100 निरीक्षक और 300 और अधिकारियों समेत सुरक्षा बलों की 81 प्लाटून (प्रत्येक में 30 कर्मी) और 500 होम गार्ड तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल LG को सौंपेंगे अपना इस्तीफा, दिल्ली को आज मिलेगा नया CM

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अरविंद केजरीवाल LG को सौंपेंगे अपना इस्तीफा, दिल्ली को आज मिलेगा नया CM

कौन हैं Atishi जो बैठेंगी अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर, दिल्ली की मिली महिला CM