Delhi New CM Atishi: आम आदमी पार्टी के सबसे अहम सदस्यों में शामिल आतिशी का नाम आज कुछ ज्यादा ही चर्चा में है. दरअसल, मंगलवार को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के CM पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद हर कोई यही जानना चाहेगा कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. केजरीवाल के बाद CM पद के लिए कई लोगों के नाम सामने आए लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा हुई आतिशी को लेकर. वहीं, अब आम आदमी पार्टी ने अब फाइनली आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी है. यानी अब आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.
कौन हैं आतिशी?
8 जून 1981 को दिल्ली यूनिवर्सटी के प्रोफेसर विजय सिंह और त्रिप्ता वाही के घर पैदा हुईं आतिशी जल्द ही दिल्ली के सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगी. उन्होंने साल 2001 में दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेस से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की. इसके बाद आतिशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सटी गई और वहां मास्टर की डिग्री ली. फिर उन्होंने साल 2005 में रोड्स स्कॉलर के रूप में ऑक्सफॉर्ड के मैग्डलेन कॉलेज में पढ़ाई की. जब से आम आदमी पार्टी की शुरुआत हुई तभी से आतिशी इस पार्टी का हिस्सा रही हैं. साल 2013 में जब पार्टी ने पहली बार दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ा उस वक्त आतिशी को घोषणा पत्र बनाने वाली कमेटी का हिस्सा बनाया गया. बीते कुछ सालों में आतिशी आम आदमी पार्टी का एक मुख्य चेहरा बनकर उभरी हैं. उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री के रूप में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई. आपको बता दें कि आतिशी पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की भी मेंबर हैं जो आम आदमी पार्टी के सबसे अहम फैसले लेने वाली बड़ी कमेटी है.
2019 की हार
आतिशी को साल 2019 में लोकसभा चुनावों के लिए ईस्ट दिल्ली से नियुक्त किया गया था. उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इलेक्शन लड़ा. हालांकि, वह गौतम गंभीर से कई लाख वोटों के अंतर से हार गई थीं. इसके बाद साल 2020 में आतिशी ने दक्षिण दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा और इस बार उन्होंने BJP प्रत्याशी धर्मबीर सिंह को हरा दिया.
दिल्ली सरकार में हुईं शामिल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद आतिशी को सौरभ भारद्वाज के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में दिल्ली सरकार में शामिल किया गया. तब से लेकर आज तक वह आम आदमी पार्टी का एक मजबूत पिलर बनी हुई हैं. अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में भी आतिशी ने अपना काम बखूबी संभाला और आज आलम यह है कि वह दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी का जन्मदिन आज, ओडिशा में महिलाओं के लिए बीजेपी की प्रमुख योजना की करेंगे शुरुआत