in ,

अरविंद केजरीवाल LG को सौंपेंगे अपना इस्तीफा, दिल्ली को आज मिलेगा नया CM

Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान वह अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के इस्तीफे के एलान के बाद देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. हर कोई यही जानना चाहता है कि अब दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उप-राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) से मुलाकात करेंगे. अरविंद केजरीवाल LG को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. अरविंद केजरीवाल मुलाकात के दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम भी सौपेंगे.

CM की रेस में शामिल हैं ये नाम

आम आदमी पार्टी (AAP) में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है. सबसे ज्यादा चर्चा आतिशी की है. इसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, गोपाल राय भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल अपनी सुनीता केजरीवाल को भी दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बना सकते हैं. मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा.

CM हाउस पर होगी विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने से पहले CM हाउस पर मंगलवार को सुबह 11:30 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में नए CM का नाम तय होगा. इससे पहले CM हाउस पर सोमवार को हुई PAC की बैठक में मौजूदा कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ अरविंद केजरीवाल ने नए CM को लेकर वन-टू-वन चर्चा की है.

यह भी पढ़ें : शिवसेना (UBT) ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- चुनाव आयोग PM मोदी और अमित शाह के संकेतों का करता है इंतजार

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिवसेना (UBT) ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- चुनाव आयोग PM मोदी और अमित शाह के संकेतों का करता है इंतजार

पीएम मोदी का जन्मदिन आज, ओडिशा में महिलाओं के लिए बीजेपी की प्रमुख योजना की करेंगे शुरुआत