in ,

एक्शन में दिखी ममता सरकार! जूनियर डॉक्टर से गतिरोध के बीच शांत करने के लिए ढूंढा यह रास्ता

Kolkata Doctor Assault Case : RG Kar अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद पश्चिम बंगाल में गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ममता सरकार ने पांचवीं बार बातचीत करने के लिए बुलाया है.

Kolkata Doctor Assault Case : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में दुष्कर्म के बाद से गतिरोध जारी है. इस गतिरोध को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. दो दिन पहले ही मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग पर असहमति के कारण बातचीत सफल नहीं हो पाई थी. अब प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को भेजे गए एक ईमेल में मुख्य सचिव मनोज पंत ने बातचीत के लिए सोमवार को 5 बजे सीएम ममता के आवास पर पहुंचने के लिए कहा है.

पांचवीं बार प्रदर्शन डॉक्टरों की होगी बातचीत

कोलकाता आरजी कर अस्पताल घटना के बाद जारी गतिरोध के बीच यह पांचवीं बार है जब प्रदर्शनकारी डॉक्टर और सीएम ममता बनर्जी के बीच बातचीत के लिए संपर्क किया जा रहा है. मनोज पंत ने ईमेल के माध्यम से उम्मीद जताई कि मीटिंग के लिए कोई लाइव स्ट्रीमिंग और या वीडियोग्राफी नहीं होगी मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अधीन विचाराधीन है. इसके अलावा दोनों पक्षों की बात को रिकॉर्ड किया जाएगा और उस पर हस्ताक्षर होंगे.

सीएम ने दिया मांगों के लिए आश्वासन

वहीं, मेल का जवाब देते हुए प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि पहले बैठक में हिस्सा लेने के दौरान बातचीत की जाएगी और उसके बाद अपने निर्णय की घोषणा करेंगे. दूसरी तरफ शनिवार को सीएम ममता ने प्रदर्शनकारी स्थल का दौरा किया और उस दौरान उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा और उन्हें जल्द बातचीत के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार करवा रहे हैं विपक्ष के नेताओं की जासूसी? जानें क्यों तेजस्वी ने लगाया गंभीर आरोप

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हीरामंडी की ‘बिब्बोजान’ ने मंदिर में की शादी, एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ और अदिति

शिवसेना (UBT) ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- चुनाव आयोग PM मोदी और अमित शाह के संकेतों का करता है इंतजार