in ,

मेरठ में हुआ दर्दनाक हादसा, 3 मंजिला मकान गिरने से 9 लोगों की मौत

Meerut Building Collapse: मेरठ जिले के जाकिर कॉलोनी में 3 मंजिला मकान गिरने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले के जाकिर कॉलोनी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर 3 मंजिला मकान गिरने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद से NDRF, SDRF समेत कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने कहा कि मलबे में अभी भी एक शख्स के फंसे होने की आशंका है. उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

मृतकों की हुई पहचान

जाकिर कॉलोनी में हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान 40 साल के साजिद, उनकी 15 साल की बेटी सानिया और 11 साल का बेटा साकिब के रूप में हुई है. मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची सिमरा, 7 साल की रीजा, 63 साल की नफ्फो और 20 साल की फरहाना, 6 साल की आलिया और 18 साल की अलीसा भी शामिल हैं.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस हादसे में 6 साल की सोफियान की हालत स्थिर है. वहीं, 4 घायलों का लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें : जम्मू पूर्व विधानसभा सीट का जानिए पूरा लेखा-जोखा, क्या इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला?

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नितिन गडकरी को विपक्ष से मिला था PM पद का ऑफर? केंद्रीय मंत्री का चौंकाने वाला खुलासा