in ,

90 सीटों में से BJP 62 सीटों पर लड़ेगी चुनाव! फिर भी किया सरकार बनाने का दावा; कई लोगों को चौंकाया

Jammu-Kashmir Election 2024 : केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद BJP चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी बीच 90 में से 62 सीटों पर लड़ने वाली पार्टी ने सरकार बनाने का दावा किया है.

Jammu-Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन कमीशन की तरफ से तारीखों का एलान होने के बाद से राजनीतिक पार्टियां केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय हो गई हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू के डोडा जिले में आम लोगों को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी का चुनावी बिगूल फूंक दिया. बता दें कि साल 2019 में आर्टिकल 370 से विशेषाधिकार करने और 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला और तीन फेज में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. परिसीमन आयोग के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में 90 सीटों पर चुनाव होंगे जिसमें से BJP 62 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है.

BJP ने छोड़ी 28 सीटें!

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में 62 पर लड़ने वाली BJP सरकार बनाने का दावा भी कर रही है. वहीं, BJP की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय नेता समेत प्रचार कर रहे हैं. इस बात से साफ होता है कि BJP केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव काफी गंभीरता से ले रही है और सरकार बनाने को लेकर जोर-शोर से जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सरकार बनाने के दावे के बाद कई लोगों को चौंका दिया है. बता दें कि BJP जिन 28 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है उनमें ज्यादातर घाटी सीटें शामिल है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में 18 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? कब होगी तेज बारिश; IMD ने की भविष्यवाणी

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या है Eid Milad Un Nabi का जश्न मनाने की पूरी कहानी, इस साल कब मनाया जाएगा यह त्योहार?

तार चोरी के आरोप में दलित लड़के को दी गई तालिबानी सजा, आरोपी से रातभर कराया ये काम