in ,

दिल्ली-NCR में 18 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? कब होगी तेज बारिश; IMD ने की भविष्यवाणी

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में आगामी 18 सितंबर तक मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. आगामी 18 सितंबर को दिल्ली के साथ-साथ NCR में भी गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.

Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर रोजाना ही कभी हल्की तो कभी मध्यम स्तर की बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है. मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच आलम यह है कि लोगों को अब रात को एयरकंडीशन और कूलर बंद करना पड़ गया है. दिल्ली-NCR में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आने के चलते गर्मी और उमस छूमंतर हो चुकी है. इस बीच शनिवार से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं और बारिश का दौर थम सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 18 सितंबर को दिल्ली में गरज के साथ बारिश के आसार हैं.

IMD ने की भविष्यवाणी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को दिनभर बादल छाए रहने के साथ दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं. बारिश के मद्देनजर IMD की ओर से दिल्ली-NCR में शनिवार को येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

गुरुग्राम में बारिश से बुरा हाल

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. उधर, हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को तेज बारिश के बाद हीरो होंडा चौक, राजीव चौक और इफको चौक समेत कई इलाकों में पानी भर गया. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम हो गया. लोग घुटने तक भरे पानी में चलने के लिए मजबूर नजर आए.

यह भी पढ़ें : Weather Update : अगले दो दिनों में देश में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश के आसार

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दलित युवती ने एक तांत्रिक पर लगाए सनसनीखेज आरोप, झाड़ फूंक के बहाने करता था गलत काम

क्या है Hindi Diwas का महत्व, जानिए कब से मनाया जाता है यह दिवस?