in ,

तार चोरी के आरोप में दलित लड़के को दी गई तालिबानी सजा, आरोपी से रातभर कराया ये काम

Rajasthan: राजस्थान के कोटा में तार चोरी के आरोप में दलित लड़के को कुछ लोगों ने नंगा कर नाचने की सजा दी.

Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक दलित लड़के को तार चोरी के आरोप में लोगों ने अजीब सी सजा दी. लोगों ने पहले दलित लड़के को नंगा किया. फिर उसे नाचने को मजबूर किया. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो में नाचता हुआ दिख रहा लड़का

बता दें कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़का 4 से 5 लोगों के साथ एक गाने पर नाच रहा है. लोग लड़के को नंगा कर मुस्कुराते हुए नाचने के लिए मजबूर कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा कि उन्होंने उसके परिवार को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा. पीड़ित के पिता ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार रात GAD सर्किल में एक मेले में आयोजित एक कॉमेडी कार्यक्रम में गया था. उन्होंने बताया कि तभी वहां पर 4 से 5 लोगों ने रात 1 बजे से सुबह 4 बजे के बीच उनके बेटे को परेशान किया. उन लोगों ने उस पर तार चोरी करने का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की. शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके बेटे को नंगा कर दिया और उसे नाचने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसका वीडियो मोबाइल में रिकॉड कर लिया.

6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में पिता-पुत्र की जोड़ी सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान क्षितिज गुर्जर उर्फ ​​बिट्टू, आशीष उपाध्याय उर्फ ​​विक्कू, ययाति उपाध्याय उर्फ ​​गुनगुन, गौरव सोनी, संदीप सिंह उर्फ ​​राहुल बन्नाशा और सुमित कुमार सैन के रूप में हुई है. DSP मनीष शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 6 आरोपी एक संगीत फर्म का हिस्सा थे और उन्हें पीड़ित पर उनके संगीत सिस्टम से तार चोरी करने का संदेह था.

यह भी पढ़ें : 90 सीटों में से BJP 62 सीटों पर लड़ेगी चुनाव! फिर भी किया सरकार बनाने का दावा; कई लोगों को चौंकाया

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90 सीटों में से BJP 62 सीटों पर लड़ेगी चुनाव! फिर भी किया सरकार बनाने का दावा; कई लोगों को चौंकाया

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि जताया दुख