in , ,

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि जताया दुख

दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रु0 की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश

  • बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में NDRF, SDRF तथा PAC टीमों की तैनाती के निर्देश
    प्रदेश के 11 जनपदों के 36 गांव बाढ़ से प्रभावित

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अतिवृष्टि और आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार विगत 24 घण्टों में प्रदेश में अतिवृष्टि से 06 तथा आकाशीय विद्युत से 01 जनहानि हुई है। इनमें अतिवृष्टि से जनपद कन्नौज, मथुरा, इटावा, बुलन्दशहर, अमरोहा एवं गाजियाबाद में 01-01 तथा आकाशीय विद्युत से जनपद श्रावस्ती में 01 जनहानि हुई है।
गंगा नदी जनपद बदायूं (कचलाब्रिज) में, केन नदी जनपद बांदा (बांदा) तथा चम्बल नदी धौलपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं।
प्रदेश के 11 जिलों के 36 गांव, फर्रुखाबाद (11), गोण्डा (01), बलिया (02), लखीमपुर खीरी (05), बाराबंकी (01), जालौन (04), सीतापुर (01), देवरिया (01), बांदा (04), गौतमबुद्धनगर (01) तथा पीलीभीत (05) बाढ़ से प्रभावित हैं।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार NDRF, SDRF तथा PAC की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु जनपद फर्रुखाबाद में पी0ए0सी0 की 01 टीमें, जनपद गोण्डा में SDRF की 01 एवं PAC की 01 टीमें, जनपद लखीमपुर खीरी में NDRF की 02, SDRF की 01 तथा PAC की 01 टीमें, जनपद बाराबंकी में पी0ए0सी0 की 01 टीमें, जनपद जालौन में SDRF की 01 टीमें, जनपद सीतापुर में PAC की 01 टीमें, जनपद बांदा में PAC की 01 टीमें, जनपद पीलीभीत में NDRF एवं SDRF की 01-01 टीमें तैनात की गई हैं।

प्रदेश में अब तक बाढ़ से प्रभावित 37 जनपदों के सापेक्ष वर्तमान में 11 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की जान गई है। मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की सहायता धनराशि प्रदान की जा चुकी है। अब तक 30 पशु हानि के लिए 30 प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। अब तक 3,056 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनके सापेक्ष राहत सहायता वितरित की जा चुकी है।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तार चोरी के आरोप में दलित लड़के को दी गई तालिबानी सजा, आरोपी से रातभर कराया ये काम