Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मठाधीश माफिया वाले बयान पर यूपी में घमासान मच गया है. अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर साधु संतो ने कड़ी नाराजगी जताई है. संत समाज ने SP प्रमुख अखिलेश यादव से अपने इस बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही है. दरअसल गुरुवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है. उन्होंने सुलतानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रदेश की BJP सरकार ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है.
मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अखिलेश यादव
SP नेता अखिलेश यादव के विवादित बयान को लेकर संत जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिलेश को मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए. उन्हें धर्म के क्षेत्र में अपमानजनक टिप्पणियों से दूर रहना चाहिए. धर्माचार्यों ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्तार-अतीक को गोद में बिठाने वाले मठाधीश- माफिया का अंतर और मठ मंदिर की मर्यादा क्या जानेंगे. संतों ने कहा कि अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें.
यह भी पढ़ें : Rajkumar Rao नहीं बल्कि इस एक्टर को मिला था Stree का ऑफर, ‘विक्की’ ना बन पाने पर अब हो रहा है पछतावा