Anil Mehta Suicide Case: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल मेहता (Anil Mehta) की कथित आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस अरोड़ा (Joyce Arora) का बयान दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार अनिल मेहता ने 11 सितंबर को सुबह बांद्रा (पश्चिम) के पॉश इलाके में स्थित आयशा मैनर इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय मलाइका की मां जॉयस अरोड़ा फ्लैट में थीं.
पुलिस ने जॉयस अरोड़ा का बयान किया दर्ज
मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस अरोड़ा ने मुंबई पुलिस को बताया कि 11 सितंबर की सुबह उन्होंने लिविंग रूम में अनिल की चप्पलें देखीं और उन्हें ढूंढना शुरू किया. वह उन्हें बालकनी में ढूंढने गईं. जब वह वहां नहीं मिले तो उन्होंने झुककर नीचे देखा. बिल्डिंग का चौकीदार मदद के लिए चिल्ला रहा था. जॉयसी अरोड़ा ने कहा कि अनिल इमारत के परिसर में खून से लथपथ पड़े थे. मलाइका की मां ने पुलिस को बताया कि अनिल किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं थे.
पुलिस और भी लोगों का बयान करेगी दर्ज
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस एक-दो दिन में चौकीदार और घटना के चश्मदीदों के अलावा मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के बयान भी दर्ज करेगी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अनिल मेहता की मौत सिर और अन्य अंगों पर चोट लगने के कारण हुई.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प पर BJP ने उठाए सवाल, तेजस्वी सूर्या बोले- मोहब्बत की दुकान से पथराव