Delhi Metro News : मेट्रो में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने बड़ी और अहम राहत दी है. इससे न केवल यात्रियोंका समय बचेगा बल्कि सफर भी आसान होगा. DMRC ने अपने यात्रियों के लिए ‘मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट’ (Multiple Journey QR Ticket) सेवा शुरू की. इसका इस्तेमाल करके लोग अपना सफर आसान कर सकेंगे.
3000 रुपये तक कर सकेंगे
Multiple Journey QR Ticket का इस्तेमाल करके दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोग अब डिजिटल स्मार्ट कार्ड के जरिये यात्रा कर सकेंगे. DMRC ने शुक्रवार से ही अपने मौजूदा मोबाइल एप्लिकेशन में ‘मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट’ (एमजेक्यूआरटी) सुविधा शुरू कर दी है. इसका असर भी शनिवार सुबह देखा गया. लोग इसके प्रति उत्साहित नजर आए. DMRC अधिकारियों के अनुसार, यात्री अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह यात्री एमजेक्यूआरटी को भी 3000 रुपये तक का रिचार्ज कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में अब तक किस-किसको मिली जमानत, सवालों के कठघरे में रही CBI-ED