Delhi liquor scam: दिल्ली शराब नीति (Delhi liquor scam) से जुड़े केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जमानत दे दी है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को (प्रवर्तन निदेशालय) ED मामले में सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को ही जमानत मिल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट से अब तक शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत नेता और कई बिजनेसमैन को जमानत मिल चुकी है. आइए जानते हैं अब तक इस मामले में किस-किसको जमानत मिल चुकी है.
मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से 9 अगस्त को जमानत मिल चुकी है. CBI ने उन्हें 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. वहीं, ED ने CBI के FIR से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था. उन पर साल 2021-22 में शराब व्यापारियों को लाइसेंस और टेंडर के जरिए फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था.
BRS नेता के कविता
तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को ED ने इस मामले में आरोपी बनाया था. ED ने 15 मार्च 2024 को के कविता को दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. पहले उनके घर पर रेड हुई, के कविता पर दिल्ली में रिश्वत के तौर पर 100 करोड़ रुपए भेजने का भी आरोप लगा था. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले की सुनवाई करते हुए के कविता को 27 अगस्त को जमानत दे दी थी.
यह भी पढ़ें : Sitaram Yechury का लंबी बीमारी के बाद निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस