Indore Rape Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर सियायत गरमा गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इन दोनों घटनाओं की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर BJP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था लगभग खत्म हो चुकी है. कांग्रेस सांसद ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हुई हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म की घटना समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है.
प्रियंका गांधी ने भी BJP पर बोला हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी इस मामले को लेकर BJP पर हमला बोला है. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की घटना और उत्तर प्रदेश में हाईवे पर एक महिला का नग्न शव मिलने की घटना दोनों ही दिल दहला देने वाली हैं. उन्होंने कहा कि घर से लेकर बाहर तक, सड़क से लेकर दफ्तर तक, महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के जाम गेट के पास बुधवार को दो ट्रेनी आर्मी जवान अपनी दो महिला साथियों के साथ घूमने निकले थे. तभी वह जाम गेट के पास आर्मी के पुराना फायरिंग रेंज में चारों बैठे गए. इस दौरान करीब 6 बदमाश आए और चारों को बंधक बनाकर उनसे मारपीट की. बदमाशों ने उनसे 10 लाख रुपये की डिमांड की.
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ विस्फोट में संदिग्धों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 2 लाख रुपये