Chandigarh Blast : चंडीगढ़ में सेक्टर 10 के पॉश एरिया में घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में टेररिस्ट एंगल की भी जांच कर रहा है. पुलिस को शक है कि विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लांडा का इस घटना में हाथ हो सकता है.
नया वीडियो आया सामने
वहीं, इस मामले में एक और नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं. पुलिस ने दोनों ही संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, जिस ऑटो में सवार होकर हमलावर आए थे पुलिस ने उस ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जांच में अब तक उसकी कोई भी भूमिका सामने नहीं आई है.
सेवानिवृत्त प्रिंसिपल का था घर
यह विस्फोट बुधवार शाम को हुआ था. घर के मालिक ने दावा किया कि ऑटो-रिक्शा में सवार दो लोगों ने ग्रेनेड फेंका था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों संदिग्धों लोगों की तस्वीर भी जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें : हरियाणा में JJP-ASP ने 34 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, BJP के बागी रणजीत चौटाला को दिया समर्थन