in ,

Mumbai Metro News: मुंबई में मेट्रो सेवाओं में हुआ बदलाव, यहां नोट करें नया शेड्यूल

Mumbai Metro News: महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गणेश चतुर्थी त्योहार के चलते मेट्रो ट्रेनों के परिचालन में हल्का बदलाव किया है.

Mumbai Metro News: अगर आप देश की राजधानी मुंबई में रहते हैं और मेट्रो में ट्रेवल करते हैं यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited) ने गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर शहर की तीनों मेट्रो लाइनों के संचालकों ने शनिवार से शुरू हुए गणेश उत्सव के लिए अंतिम सेवा का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है.

12.10 बजे तक चलेगी मेट्रो

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शहर की तीनों मेट्रो लाइनों के संचालकों ने शनिवार से शुरू हुए गणेश उत्सव के लिए अंतिम सेवा का समय बढ़ा दिया है. संचालकों ने कहा कि इससे उन भक्तों को मदद मिलेगी जो 10 दिवसीय उत्सव के दौरान रात में पंडाल-हॉपिंग का आनंद लेते हैं. मुंबई में तीन मेट्रो कॉरिडोर घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन-1, डीएन नगर, अंधेरी-दहिसर ईस्ट मेट्रो लाइन-2ए और गुंडावली, अंधेरी-दहिसर ईस्ट मेट्रो लाइन-7। मुंबई मेट्रो वन हैं. गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड वर्सोवा से घाटकोपर के लिए अंतिम सेवा रात 11.20 बजे के बजाय रात 12.10 बजे चलाएगा.

यह भी पढ़ें : ‘मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा संघर्ष, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दिया बड़ा बयान

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा संघर्ष, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दिया बड़ा बयान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने तीसरी और आखिरी लिस्ट की जारी, राम बिलास शर्मा को कटा टिकट