Brij Bhushan Singh: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे महज मोहरे थे जिनका इस्तेमाल दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने मेरे खिलाफ किया. WFI के पूर्व प्रमुख ने कहा कि 2012 में मैंने दीपेंद्र हुड्डा को हराकर इस संघ पर कब्जा जमाया, तभी से उनको परेशानी हो रही थी.
BJP की विचारधारा पर हमला करने के लिए रची गई थी साजिश
कैसरगंज से पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये सब WFI और BJP की विचारधारा पर हमला करने के लिए साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की टीम ये काम करती रहती है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने से सच सामने आ गया है. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट 2023 में पूर्व बीजेपी सांसद और तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे.
विनेश फोगाट को जुलाना सीट से मिला टिकट
हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें : Onam 2024: केरल में शुरू हो चुका है 10 दिनों तक चलने वाला ओणम पर्व, आइए जानते हैं इसका महत्व