Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में मृत पशुओं का अंतिम संस्कार करने के लिए पहला पशु श्मशान घाट बनाया जा रहा है. यह श्मशान घाट कुबेरपुर में बन रहा है. इसके लिए आगरा नगर निगम ने करीब 1500 मीटर भूमि को चिह्नित कर लिया है. नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि श्मशान घाट के निर्माण के लिए निजी कंपनी को इसके लिए टेंडर दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्लांट का निर्माण नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत कराया जा रहा है. यह प्लांट CNG पद्धति पर आधारित होगा, जिससे अंतिम संस्कार के समय किसी भी प्रकार का प्रदूषण न हो.
अंतिम संस्कार के लिए लिया जाएगा चार्ज
कुबेरपुर में बन रहे श्मशान घाट में पालतू व बेसहारा कुत्ते, बिल्ली और बंदरों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके लिए आगरा नगर निगम ने मृत पशुओं का अंतिम संस्कार करने के लिए चार्ज लेगा. चार्ज कितना होगा अभी यह तय नहीं किया गया है. आगरा नगर निगम दिसंबर 2024 के अंत तक इसे शुरू करने की योजना बना रहा है. आगरा में अभी हर रोज 30 से 40 छोटे जानवरों की मौत हो रही है. इन्हें इधर-उधर बोरियों में बंद कर और जमीन में गाढ़ दिया जाता है.
यह भी पढ़ें : Hartalika Teej 2024 Date: कब है हरतालिका तीज 2024? जानिए इसका महत्व?