Emergency: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, सेंसर सर्टिफिटेक ना मिलने की वजह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. अब फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने फिल्म पर लगी रोक पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने एक वीडियो शूट किया है जिसे कंगना ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया और कैप्शन दिया- ‘इमरजेंसी बनाम अभिव्यक्ति की आजादी’.
आधा अधूरा खेल क्यों?
मनोज मुंतशिर ने वीडियो में कहा- ‘क्यों सर्टिफिकेट का खेल आधा अधूरा खेला जा रहा है? हमसे भी अभिव्यक्ति की आजादी छीन लेनी चाहिए. छोड़िए महानता का ढोंग, एक फिल्म तो बर्दाश्त नहीं कर पा रहे’.
मनोज ने आगे पूछा- ‘इमरजेंसी से दिक्कत क्या है? इसमें इंदिरा गांधी की हत्या दिखाई गई है? क्या उनका मर्डर नहीं किया गया था? उनके हत्यारों को सिख दिखाया गया है. क्या बेअंत सिंह और सतवंत सिंह सिख नहीं थे?’ ऐसे कई सवाल मनोज मुंतशिर ने इस वीडियो में जनता से पूछे हैं.
यह भी पढ़ें : Weekend Entertainment: हवा में फिर होगी रोमांस की खुशबू, दोबारा रिलीज हुई RHTDM