in ,

दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले CM हेमंत सोरेन, बोले- पूरी ताकत से चालाएंगे सरकार

Hemant Soren: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की है.

Hemant Soren: झारखंड (Jharkhand) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बातचीत की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह मुलाकात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के BJP में शामिल होने के कुछ दिनों बाद हुई है.

पूरी ताकत से चालाएंगे सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे. राज्य में कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की मजबूती सहित कई अहम मद्दों पर बात हुई.

यह भी पढ़ें : राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS के 733 पदों पर वैकेंसी; जाने कैसे करें अप्लाई

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS के 733 पदों पर वैकेंसी; जाने कैसे करें अप्लाई

Hartalika Teej 2024 Date: कब है हरतालिका तीज 2024? जानिए इसका महत्व?