in ,

Veer Zaara Re-release: 20 साल बाद पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड के लिए फिर सरहद पार करेंगे ‘किंग ऑफ रोमांस’

Veer Zaara Re-release: शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘वीर जारा’ 20 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने की तैयारी में हैं.

Veer Zaara Re-release: जब बात होती है रोमांटिक फिल्मों के बारे में तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का जिक्र होना लाजमी है. उन्हें ऐसे ही ‘किंग ऑफ रोमांस’ (King Of Romance) नहीं कहा जाता, अपने रोमांटिक अंदाज से हर किसी को दीवाना बना देने वाले शाहरुख खान ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, उन्हीं में से एक है ‘वीर जारा’ (Veer Zaara Re-release). अब यह फिल्म सालों बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जानें फिल्म की रिलीज डेट.

20 साल बाद फिर होगा जादू

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) स्टारर फिल्म ‘वीर जारा’ (Veer Zaara) साल 2004 में रिलीज हुई थी. यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस सुपरहिट फिल्म में रानी मुखर्जी, मनोज बाजपेयी, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता, अमिताभ बच्चन और किरण खेर जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म के खूबसूरत गाने, शाहरुख और प्रीति का रोमांस और एक बेहतरीन कहानी ने 20 साल पहले दर्शकों का दिल जीता. भारत का एक जवान अपना करियर और जिंदगी दांव पर लगाकर अपने प्यार के लिए पाकिस्तान जाता है और वहां पूरी जिंदगी कैद में गुजार देता है. इस कहानी ने सालों पहले भी करोड़ों दिलों को छुआ. वहीं, आज भी इस फिल्म को दर्शक देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि मेकर्स ने ‘वीर-जारा’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें : Surbhi Jyoti का साड़ी लुक है कमाल, पार्टी-फंक्शन में पहनकर दिखेंगी सबसे हसीन

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरक्षण के मुद्दे को लेकर बिहार में RJD का धरना, तेजस्वी बोले – JDU के लोग कर रहे हैं नौटंकी

Air Pollution: दिल्ली-NCR में आखिर क्यों कम हो सकती है लोगों की 10 साल उम्र ?