Jammu Army Base Camp Attack : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. जम्मू-कश्मीर के सुंजवान बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सुंजवान सेना कैंप को आतंकियों ने बनाया निशाना
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुबह करीब 10.50 बजे जम्मू के बाहरी इलाके में सुंजवान सेना कैंप पर आतंकियों ने कुछ राउंड गोलीबारी की, जिससे एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. संदिग्ध आतंकियों ने सबसे बड़े सुरक्षा शिविरों में से एक की सुरक्षा करने वाली जवानों पर गोलियां चलाई हैं. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान अब भी जारी है, लेकिन अभी तक आतंकियों का पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें : पुणे में NCP के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, तीन संदिग्ध गिरफ्तार