in ,

पुणे में NCP के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, तीन संदिग्ध गिरफ्तार

Vanraj Andekar Firing News: पुणे नगर निगम एनसीपी के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Vanraj Andekar Firing News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ते अपराध की एक और तस्वीर सामने आई है. जहां पुणे नगर निगम NCP के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस के अनुसार, पूर्व पार्षद पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया है. पूर्व पार्षद की हत्या शहर के नाना पेठ इलाके में की गई है. इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अज्ञात लोगों ने किया हमला

संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने मामले को लेकर कहा कि रविवार की रात करीब 9:30 बजे वनराज अंडेकर इमानदार चौक पर अपने भाई के साथ खड़े थे तब ही कुछ अज्ञात लोग उनके पास आए और हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि फायरिंग से पहले अपराधियों ने उन पर धारदार हथियारों से भी हमला किया. क्राइम ब्रांच की टीम सभी आरोपियों को खोजने में लगी हुई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी हो जाएगी. पुणे पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की हत्या क्यों की गई है? गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ जारी है.

क्या है हत्या की वजह

पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेज दिया गया है. आंदेकर के परिवार ने इस मामले में अपने ही रिश्तेदार के हाथ होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का भी कहना है कि ऐसा लग रहा है कि हत्या पारिवारिक विवाद और पैसे के कारण की गई है.

यह भी पढ़ें : Kannauj Rape Case: सपा नेता नवाब सिंह यादव की DNA रिपोर्ट मे हुई रेप की पुष्टि

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kannauj Rape Case: सपा नेता नवाब सिंह यादव की DNA रिपोर्ट मे हुई रेप की पुष्टि

जम्मू-कश्मीर में फिर से हुआ आतंकी हमला, एक जवान गंभीर रूप से घायल