in ,

Air Pollution: दिल्ली-NCR में आखिर क्यों कम हो सकती है लोगों की 10 साल उम्र ?

Air Pollution: सर्दियों का सीजन आते ही दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों के लिए वायु प्रदूषण का मुद्दा एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसके चलते सरकार कई कदम उठा रही है.

Air Pollution: त्योहारों और सर्दियों का सीजन आते ही दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों के लिए वायु प्रदूषण का मुद्दा एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसी के चलते दिल्ली पर्यावरण विभाग (Delhi Environment Department) ने बैठकें शुरू कर दी हैं. दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपायों का ड्राफ्ट तैयार किया गया है.

इस मुद्दे को लेकर सरकार की गंभीरता

इसके बारे में पर्यावरणविदों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर अभी से काफी गंभीरता से सोच रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण रोकने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ की उम्मीदें तलाशने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है. वहीं, एक्सपर्ट्स क्लाउड सीडिंग से पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. विंटर सीजन आते ही दिल्ली-NCR हर साल गंभीर प्रदूषण से जूझता है. इस दौरान प्रदूषण इतने गंभीर स्तर तक पहुंच जाता है कि रिसर्च की मानें तो इससे इंसान की उम्र 10 साल तक कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें : आरक्षण के मुद्दे को लेकर बिहार में RJD का धरना, तेजस्वी बोले – JDU के लोग कर रहे हैं नौटंकी

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Veer Zaara Re-release: 20 साल बाद पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड के लिए फिर सरहद पार करेंगे ‘किंग ऑफ रोमांस’

विजय वर्मा की सीरीज IC 814 को मिल रही नफरत, फैक्ट्स के साथ क्यों हुआ खिलवाड़?