Air Pollution: त्योहारों और सर्दियों का सीजन आते ही दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों के लिए वायु प्रदूषण का मुद्दा एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसी के चलते दिल्ली पर्यावरण विभाग (Delhi Environment Department) ने बैठकें शुरू कर दी हैं. दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपायों का ड्राफ्ट तैयार किया गया है.
इस मुद्दे को लेकर सरकार की गंभीरता
इसके बारे में पर्यावरणविदों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर अभी से काफी गंभीरता से सोच रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण रोकने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ की उम्मीदें तलाशने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है. वहीं, एक्सपर्ट्स क्लाउड सीडिंग से पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. विंटर सीजन आते ही दिल्ली-NCR हर साल गंभीर प्रदूषण से जूझता है. इस दौरान प्रदूषण इतने गंभीर स्तर तक पहुंच जाता है कि रिसर्च की मानें तो इससे इंसान की उम्र 10 साल तक कम हो सकती है.
यह भी पढ़ें : आरक्षण के मुद्दे को लेकर बिहार में RJD का धरना, तेजस्वी बोले – JDU के लोग कर रहे हैं नौटंकी