Indian Premier League : इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया में सबसे महंगे लीग के रूप में दर्जा प्राप्त है. इस लीग का क्रेज इतना है कि देश का हर एक युवा क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलने का सपना देखता है. लेकिन इसमें सिर्फ कुछ चुनिंदा युवाओं को ही मौका मिल पाता है. युवा क्रिकेटरों का मानना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबले IPL ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां उनको ज्यादा स्पेस मिलता है. इसके अलावा यह लीग दुनिया में काफी फेमस है और यहां से अंतरराष्ट्रीय किक्रेट में जाने का मौका मिल जाता है.
इंटरनेशनल खिलाड़ियों को लीग करती है आकर्षित
IPL महंगी लीग होने के कारण यह इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी काफी आकर्षित करती है. इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने पिछले 17 सीजन में अलग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है और कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने सिर्फ एक फ्रेंचायजी के साथ ही शुरूआत की है. इन खिलाड़ियों को दूसरी टीम से ऑफर आने के बाद भी टीम का साथ नहीं छोड़ा. हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो अपनी टीम के साथ मजबूती खड़े रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर
दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पूरे IPL करियर में सिर्फ मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे. उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से करीब 6 साल तक मुकाबले खेले और जब संन्यास का एलान किया तो MI ही उनकी अंतिम टीम थी. MI के साथ तेंदुलकर ने 78 मुकाबले खेले और 34.84 की औसत से 2334 रन बनाए.
विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल की शुरूआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की फ्रेंचाइजी से जुड़े और उसके बाद से अभी तक खेल रहे हैं. इसके अलावा किंग कोहली पहली भी कह चुके हैं कि वह IPL में RCB के अलावा किसी अन्य फ्रेंचायजी के साथ नहीं खेलेंगे. बता दें कि किंग कोहली के नाम IPL में लीग सबसे रन बनाने का रिकॉर्ड है.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का इंटरनेशन क्रिकेट से लेकर IPL में जलवा देखने को मिलता है, जब अपनी गेंदबाजी से मैच का पूरा रुख मोड़ देते हैं. फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में जब बुमराह का नाम आता है तो मुंबई इंडियंस पहले ही अपनी ओर कर लेती है. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में MI के साथ शुरुआत की थी और वह पिछले 11 सालों से टीम का हिस्सा बने हुए हैं.
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं और अभी तक किसी अन्य फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़े हैं. वर्तमान में पंत DC के कप्तान भी हैं. दिल्ली ने ऋषभ पंत को 2016 में टीम का हिस्सा बनाया था और वह अभी तक IPL में इस टीम का हिस्सा हैं. पंत ने आईपीएल करियर में करीब 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें :Surbhi Jyoti का साड़ी लुक है कमाल, पार्टी-फंक्शन में पहनकर दिखेंगी सबसे हसीन