RJD Protest : RJD ने बिहार में आरक्षण की सीमा को 65% बढ़ाये जाने के निर्णय को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी धरना दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. RJD कार्यालय के सामने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरने पर बैठ गए. तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
महागठबंधन की सरकार में हुए जाति आधारित गणना
RJD कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार को आरक्षण के मुद्दे पर घेरा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तो उस समय ही जाति आधारित गणना करवायी गयी. पिछले 17 सालों से नीतीश कुमार सत्ता में है, लेकिन महागठबंधन की सरकार में ही क्यों जाति आधारित गणना हुई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में ही आरक्षण का कोटा बढाया गया था. RJD की शुरू से ही मांग रही है कि आरक्षण को शेड्यूल 9 में डाला जाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि JDU के लोग केवल नौटंकी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बनाया अपना साम्राज्य! अब कर रहा है मामूली सी नौकरी